✅ Daily Current Affairs in Hindi •
Wednesday, 21 April 2021
Comment
✅ Daily Current Affairs in Hindi
• भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष जिसे चुन लिया गया है-जेपी नड्डा
• हाल ही में दक्षिण भारत को सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमानों का पहला स्क्वॉड्रन मिला जिसे इस मिसाइल से लैस किया गया है-ब्रह्मोस
• वह राज्य सरकार जिसने राज्य के लिए तीन राजधानियों के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है-आंध्र प्रदेश
• हाल ही में हुई डॉल्फिन जनगणना के अनुसार जिस राज्य की चिल्का झील में इरावदी डॉल्फिन की संख्या 146 बताई गई है-ओडिशा
• वह राज्य सरकार जिसने दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु राज्य के प्रमुख स्थलों पर दिव्यांगों को दुकानों के लिये स्टॉल उपलब्ध कराएगी-उत्तर प्रदेश सरकार
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस देश के पीएम केपी शर्मा ओली ने जोगबनी-विराटनगर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया-नेपाल
• भारत के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जो होंगे-ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो
• जिस राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2018 हेतु प्रसिद्ध हिंदी संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को चुना गया है-मध्य प्रदेश
• वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 'ग्लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्स' की 82 देशों की सूची में भारत को जो स्थान मिला है-76
• आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.1 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.8 प्रतिशत
0 Response to "✅ Daily Current Affairs in Hindi • "
Post a Comment