करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 अप्रैल 2021
Thursday, 22 April 2021
Comment
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 अप्रैल 2021
• भारत का वह शहर जिसे यूनेस्को की UCCN सूची में पाक-कला श्रेणी में शामिल किया गया है – हैदराबाद
• वह देश जिसने हाल ही में अधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क लॉन्च किया है – चीन
• चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनावों को इतने चरणों में कराये जाने की घोषणा की गई है – पांच
• जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच किये गये समझौतों की संख्या – 17
• भारत का वह शहर जहां प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है – दिल्ली
• भारतीय खिलाड़ी शिवा थापा और पूजा रानी द्वारा ओलिंपिक टेस्ट में जीते गये पदक – स्वर्ण पदक
• वह दिन जब हरियाणा स्थापना दिवस मनाया जाता है – 01 नवंबर
• वह टेक्नोलॉजी कंपनी जिसने Fitbit का अधिग्रहण कर लिया है – गूगल
• भारत और उजबेकिस्तान के मध्य नवंबर 2019 में आयोजित होने वाले संयुक्त सैन्य-अभ्यास का नाम है – Dustilk-2019
• भारत का पड़ोसी देश जहां ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ के मामले सामने आये हैं – चीन
• भारत और बांग्लादेश के बीच देश का पहला डे-नाईट टेस्ट मैच जिस मैदान पर खेला जायेगा – ईडन गार्डन्स
• वह देश जिसने बड़े स्तर पर हो रहे नागरिक प्रदर्शनों के कारण वहां आयोजित होने वाले COP25 और APEC शिखर सम्मेलन के अयोजन को रद्द कर दिया है – चिली
• वह दिन जब राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है – 31 अक्टूबर
• इन्होने हाल ही में लद्दाख के पहले उप-राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की - आरके माथुर
• नेशनल हेल्थ प्रोफाइल-2019 के अनुसार भारत में लोगों की जीवन प्रत्याशा वर्ष 1970-1975 की तुलना में 49.7 से बढ़कर अब हो गई है - 68.7
• प्रत्येक वर्ष भारत में 31 अक्टूबर को जिस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई जाती है – इंदिरा गाँधी
• अरब सागर से उठे चक्रवात का नाम जिसके लक्षद्वीप से होकर गुजरने की घोषणा की गई है – MAHA
• वह राज्य जिसके लोकनृत्य भओना (Bhaona) के अंग्रेज़ी संस्करण का आयोजन आबू धाबी में किया गया – असम
• इन्होने हाल ही में नॉर्डिक परिषद का पर्यावरण पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया - ग्रेटा थनबर्ग
• वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसने मानसिक अस्वस्थता के चलते खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा की है - ग्लेन मैक्सवेल
0 Response to "करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 अप्रैल 2021"
Post a Comment