✅ करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 21 April Current Affairs
Wednesday, 21 April 2021
Comment
✅ करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 21 April Current Affairs
• अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इंवेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान साल 2019 के लिए घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.6 फीसदी
• हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय ने केरल और जिस राज्य के बीच मुल्लापेरियार बांध से संबंधित मुद्दे के समाधान हेतु तीन सदस्यीय पर्यवेक्षी समिति का गठन किया है- तमिलनाडु
• हाल ही में पारित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बिल, 2019 द्वारा जितने संस्कृत संस्थानों को केंद्रीय विश्विद्यालय का दर्जा दिया गया है- चार
• मार्च 2020 में 36वें अंतरराष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कॉन्ग्रेस (International Geological Congress) की मेज़बानी जो देश करेगा- भारत
• हाल ही में नीदरलैंड के अध्ययनकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार भारत, चीन और जिस देश से होकर बहने वाली सिंधु तथा उसकी सहायक नदियाँ दुनिया के सबसे कमज़ोर ‘वाटर टावर्स’ में से एक हैं- पाकिस्तान
• राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-14 दिसंबर
• साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की जीत के उपलक्ष्य में जिस दिन विजय दिवस मनाया जाता है-16 दिसंबर
• भारत की सिफारिश पर जिस दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाने की घोषणा की गई है-21 मई
• जिसे हाल ही में मिस वर्ल्ड 2019 चुना गया है- टोनी एन सिंह
• हाल ही में ब्रिटिश आम चुनाव जीतने वाले बोरिस जॉनसन जिस पार्टी से संबंधित हैं- कंजर्वेटिव पार्टी
0 Response to "✅ करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 21 April Current Affairs"
Post a Comment