विश्व जल दिवस : 2021
Friday, 23 April 2021
Comment
विश्व जल दिवस : 2021
2021 की थीम : “वेल्यूइंग वॉटर” जिसका लक्ष्य लोगों को पानी का महत्त्व समझाना है।
उद्देश्य : प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाने वाला यह दिवस विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ ही जल संरक्षण के महत्त्व पर भी ध्यान केंद्रित करने को कहता है।
• दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहाँ लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल पाता है और लोग गंदा पानी पीकर बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करते हैं।
शुरुआत :
• वर्ष 1992 में ब्राजील के “रियो डि जेनेरियो” में पर्यावरण तथा विकास के नजरिए से आयोजित संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCED) में विश्व जल दिवस मनाने की बात की गई तथा वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने अपनी सामान्य सभा में निर्णय लेकर 22 मार्च के दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
कैसे मनाया जाता है यह दिवस :
• प्रत्येक साल विश्व जल दिवस के मौके पर बहुत से कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिनमें भाषण, कविताएँ, कहानियाँ तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण और इसके महत्त्व को लेकर जागरूक किया जाता है। कई तरह की तस्वीरें व पोस्टर साझा किए जाते हैं । इन सबका उद्देश्य लोगों को पानी की जरूरत को समझाना और भविष्य के लिए इसके भंडारण के प्रति सचेत करना होता है।
0 Response to "विश्व जल दिवस : 2021"
Post a Comment