-->
10 Competition Exam Question and Answer

10 Competition Exam Question and Answer

10 Competition Exam Question and Answer


प्रश्‍न 1. भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक __ 10 वर्ष की उम्र में वर्ल्ड के सबसे कम उम्र के शतरंज के अंतरराष्ट्रीय मास्टर बन गए हैं?

क. सुमित नंगल

ख. संजय वर्मा

ग. अभिमन्यु मिश्रा

घ. अजय नांगल


उत्तर: ग. अभिमन्यु मिश्रा – भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिमन्यु मिश्रा 10 वर्ष 9 महीने और 3 दिन की उम्र में वर्ल्ड के सबसे कम उम्र के शतरंज के अंतरराष्ट्रीय मास्टर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड ग्रैंड मास्टर प्रग्गानंधा के नाम था जिन्होंने 10 वर्ष 9 महीने और 20 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की.


प्रश्‍न 2. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

क. 82 वर्ष

ख. 87 वर्ष

ग. 92 वर्ष

घ. 95 वर्ष


उत्तर: ख. 87 वर्ष – पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का हाल ही में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे चुनाव नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए मशहूर थे. उन्हें वर्ष 1996 में रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है.


प्रश्‍न 3. 12 नवम्बर को किसके जन्मदिवस पर भारत में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है?

क. एपीजे अबुल कलाम

ख. सलीम अली

ग. सुनीता विलियम

घ. पी वी सिन्धु


उत्तर: ख. सलीम अली – 12 नवम्बर को सलीम अली के जन्मदिवस पर भारत में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है. सलीम अली ने पक्षियों से सम्बंधित अनेक पुस्तकें लिखी थीं उनकी सबसे लोकप्रिय पुस्तक बर्ड्स ऑफ़ इंडिया थी.


प्रश्‍न 4. एसआरएस की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक भारत के किस राज्य में सबसे अधिक मात्रा में मातृ मृत्यु दर में गिरावट आई है?

क. केरल

ख. गुजरात

ग. पंजाब

घ. असम


उत्तर: घ. असम – एसआरएस (सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक भारत के असम राज्य में सबसे अधिक मात्रा में मातृ मृत्यु दर में गिरावट आई है. असम में मातृ मृत्यु दर में गिरावट 188 से घटकर 175 हो गई है. पिछले सर्वेक्षण की तुलना में एमएमआर में 6.15 प्रतिशत की कमी आई है.


प्रश्‍न 5. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन किस वर्ष तक स्पेस रिसर्च के लिए पृथ्वी और चंद्रमा के बीच इकोनॉमिक जोन बनाएगा?

क. 2020

ख. 2030

ग. 2040

घ. 2050


उत्तर: घ. 2050 – चीन के एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कार्पोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन वर्ष 2050 तक स्पेस रिसर्च के लिए पृथ्वी और चंद्रमा के बीच इकोनॉमिक जोन बनाएगा. हाल के वर्षों में चीन तेजी से अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकास कर रहा है.


प्रश्‍न 6. भारत के अंगद बाजवा और मैराज अहमद खान ने शूटिंग एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीतकर कौन सा ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है?

क. 9वां और 10वां

ख. 12वां और 13वां

ग. 14वां और 15वां

घ. 16वां और 17वां


उत्तर: ग. 14वां और 15वां – भारत के अंगद बाजवा और मैराज अहमद खान ने शूटिंग एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए 14वां और 15वां ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है. अब तक इस चैंपियनशिप में भारत 15 ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुका है.


प्रश्‍न 7. 14वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में राइफल शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने कितने मीटर राइफल थ्री पोजीशन इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है?

क. 10 मीटर

ख. 20 मीटर

ग. 50 मीटर

घ. 60 मीटर


उत्तर: ग. 50 मीटर – 14वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में राइफल शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल में 449.1 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. साथ ही टीम इवेंट में चैन सिंह और पारुल कुमार ने 3477 अंक के आठ दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता.

प्रश्‍न 8. एशियन चैम्पियनशिप में भारत के 17 वर्षीया शूटर सौरभ चौधरी ने कौन सा मेडल जीता है?

क. गोल्ड मेडल

ख. सिल्वर मेडल

ग. ब्रोंज मेडल

घ. प्लेटिनम मेडल


उत्तर: ख. सिल्वर मेडल – एशियन चैम्पियनशिप में भारत के 17 वर्षीया शूटर सौरभ चौधरी ने सिल्वर मेडल जीता है. वे 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे वही अभिषेक वर्मा पांचवें स्थान पर रहे. शूटर सौरभ चौधरी ने फाइनल मुकाबले में 244.5 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.' 


प्रश्‍न 9. भारत के रामकुमार रामनाथन ने किस खिलाडी के साथ जापान में कोबे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में डबल्स खिताब जीत लिया है?

क. रोहन बोपन्ना

ख. लीएंडर पेस

ग. सुमित नागल

घ. पूरव राणा


उत्तर: घ. पूरव राणा – भारत के रामकुमार रामनाथन ने पूरव राणा के साथ जापान में कोबे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में डबल्स खिताब जीत लिया है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के आंद्रे गोरानसन और इंडोनेशिया की क्रिस्टोफर रुंगकात की जोड़ी को 7-6 (6), 6-3 से हराया था.


प्रश्‍न 10. निम्न में से किस देश की कई कंपनियों ने महिलाकर्मियों के ऑफिस में चश्मा पहनकर आने पर बैन लगा दिया है?

क. चीन

ख. अमेरिका

ग. जापान

घ. जर्मनी


उत्तर: ग. जापान – जापान की कई कंपनियों ने महिलाकर्मियों के ऑफिस में चश्मा पहनकर आने पर बैन लगा दिया है. कंपनियों ने कहा है की महिलाएं चश्मा पहनकर आती हैं, तो क्लाइंट्स पर गलत असर पड़ता है और कंपनियों का कारोबार प्रभावित होता है. इस फैसले का महिलाओं ने नेटवर्किंग साइट्स के जरिए काफी विरोध जाहिर किया है.


0 Response to "10 Competition Exam Question and Answer"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article